एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया महामुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा। पल्लेकेले में लगातार हो रही बरसात के चलते बाबर आजम एंड कंपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतर सकी। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में भले ही शादाब खान महंगे साबित हुए लेकिन बीच मैदान पर वह अपनी एक अदा से करोड़ों भारतीय फैन्स का दिल ले उड़े।
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया महामुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा। पल्लेकेले में लगातार हो रही बरसात के चलते बाबर आजम एंड कंपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतर सकी। भारत की ओर से ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने बल्ले से खूब रंग जमाया। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में भले ही शादाब खान महंगे साबित हुए, लेकिन बीच मैदान पर वह अपनी एक अदा से करोड़ों भारतीय फैन्स का दिल ले उड़े।
शादाब ने जीता करोड़ों भारतीय फैन्स का दिल
दरअसल, भारतीय पारी के दौरान ईशान किशन के साथ मिलकर बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हार्दिक पांड्या के जूते के फीते खुल गए। भारतीय स्टार ऑलराउंडर अपने फीतों को बीच मैदान पर बैठकर बांधने की पुरजोर कोशिश करते हुए दिखाई दिए।हालांकि, गलव्स की वजह से हार्दिक को फीते बांधने में दिक्कत आ रही थी।
हार्दिक की परेशानी को समझते हुए शादाब खान उनकी मदद के लिए आगे आए। शादाब ने हार्दिक का काम आसान करते हुए उनके जूते के फीते बांध दिए। शादाब की यह अदा सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स को काफी रास आ रही है और पाकिस्तान के ऑलराउंडर की जमकर तारीफ हो रही है।
बारिश के चलते धुला मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले का अंत बारिश के फेवर में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 266 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से ईशान किशन ने 82, तो हार्दिक पांड्या ने 87 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसै सरीखे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी ने चार विकेट झटके।