जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक शिक्षा ने विकासखंड रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय किल्बौखाल के सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को निलंबित कर दिया है। शिक्षक पर विद्यालय में ड्यूटी के दौरान शराब पीने सहित अन्य मामलों में कार्रवाई की गई। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सावेद आलम ने सहायक अध्यापक के निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं।
कुछ दिनों पूर्व ही उप शिक्षा अधिकारी रिखणीखाल की ओर से एक जांच आख्या जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को दी गई थी। इसमें विद्यालय में सेवारत एक सहायक अध्यापक की ओर से विद्यालय में ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन कर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने से विद्यालय में पठन पाठन कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना बताया गया।
चेतावनी के बाद भी नहीं आया कोई सुधार
कहा गया कि चेतावनी के बाद भी शिक्षक की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया। इसके अलावा शिक्षक की ओर से उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना, आरटीई अधिनियम का उल्लंघन आदि मामले में डीईओ बेसिक को रिपोर्ट भेजी थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सावेद आलम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय किल्बौखाल में सेवारत सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को निलंबित कर दिया है।
20 दिन के भीतर जांच के निर्देश
इस मामले में निलंबित किए सहायक अध्यापक को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रिखणीखाल में संबद्ध करते हुए उप शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल को आरोप पत्र के आधार पर 20 दिन के भीतर स्पष्ट संस्तुति सहित जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।