पर्यटन नगरी में जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। हालांकि अभी वीक एंड भी नहीं है उसके बाद भी गांधी चौक पर भारी जाम लग रहा है जिसके कारण पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लाइब्रेरी/गांधी चौक पर वाहनों के कारण भारी जाम लग रहा है। जिसके कारण आने जाने वाले वाहनों व पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांधी चौक पर लगे जाम को खुलवाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। दिन के समय जिस समय जाम लगा वहां पर एक मात्र पुलिस कर्मी मौजूद था जबकि वहां पर हर समय चार से छह पुलिस कर्मी रहते हैं साथ ही एसआई भी तैनात रहता है। जाम लगने से देहरादून जाने वाले मार्ग पर बस स्टैण्ड से आगे पदमिनी निवास तक वाहनों की कतार लग गई वहीं मालरोड सहित मोती लाल नेहरू मार्ग व अकादमी मार्ग पर भी लंबी कतार लग गई जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम लगने से पैदल आने जाने वालों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्यों कि वाहन गोल चक्कर के बीच इस तरह फंस गये कि पैदल चलने वालों को भी रास्ता नहीं मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांधी चौक पर जरा सी लापरवाही के कारण अक्सर जाम लग जाता है, वहीँ जो चौक पर गोल चक्कर बना है उससे भी जाम लगता है। पूर्व में भी कई बार यातायात की बैठकों में गोल चक्कर को कम करने की मांग उठती रही है लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया जिसका खामियाजा आम जनता व वाहनों को भुगतना पड़ रहा है। कई बार तो बसें फंस जाती हैं क्यो कि वह वहां से मुड़ नहीं पाती जिस कारण वाहनों की कतार लग जाती है। जाम लगने से आस पास के दुकानदारों को भी परेशानी उठानी पड़ती है व उनके व्यवसाय प्रभावित होते हैं। इस दिशा में गंभीरता से ठोस प्रयास करने की जरूरत है।