
ऑपरेशन सिंदूर के दृष्टिगत दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगा सीमांत प्रदेश उत्तराखंड अलर्ट मोड पर है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने हवाई संचार की दृष्टि से अहम राज्य के एयरपोर्ट व हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हेलीपैड की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस विभाग में नए पदों का सृजन करते हुए इनमें भर्तियां करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश के सभी बांधों का फिर से सुरक्षा आडिट करने को भी कहा है।
उच्च स्तरीय बैठक
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थित राज्य आपातकालीन केंद्र में शासन और सेना के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव ने राज्य की सभी महत्वपूर्ण अवसंरचनाओं का सुरक्षा आडिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विभिन्न प्रकार की आपदाओं को लेकर संवेदनशील है। राहत और बचाव कार्यों के दौरान वायु सेना के बड़े विमानों के लिए हेलीपैड में ईंधन की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमा पर सैनिक मुस्तैदी से डटे हैं, लेकिन आम नागरिकों को भी हर पल जागरूक और सतर्क रखने की जरूरी है।
तैयार की जाए मानक प्रचालन कार्यविधि
इसके लिए ब्लैक आउट तथा अलर्ट का सायरन बजने के दौरान क्या करना है इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही मानक प्रचालन कार्यविधि भी तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण और संवेदनशील है, इसलिए सतर्कता और पुख्ता तैयारी बहुत जरूरी है। इसके लिए सिविल डिफेंस के दायरे को और विस्तारित किया जाए।