नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गर्भपात कराने के मामले में फरार चल रहे आरोपित पति को बरेली पुलिस ने देहरादून स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। बरेली के थाना किला में विवाहिता सुमेरा निवासी केलाबाग ने मुकदमा दर्ज कराया था। सुमेरा के अनुसार, उनकी शादी अजहरउद्दीन निवासी ईस्ट शिमला एनक्लेव, देहरादून के साथ बरेली में नवंबर 2022 में हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ससुर मोईनउद्दीन, सास सबिहा नाज, पति अजहरउद्दीन, देवर अमनउद्दीन दहेज में 50 लाख रुपये लाने को लेकर प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी अपनी मौसेरी सास निलोफर को दी तो उन्होंने भी गाली गलौज करते हुए धमकाया।
पति पर गर्भपात कराने का आरोप
आरोप है कि पति गर्भपात कराना चाहता था, लेकिन विरोध करने पर पति ने बदनीयती से धक्का दे दिया। जिससे तबीयत खराब हो गई, लेकिन ससुराली अस्पताल नहीं ले गए। सूचना मिलने पर मायके वाले अपने साथ बरेली ले गए, जहां अस्पताल में गर्भपात हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से आरोपित पति फरार चल रहा था।
आरोपित पति देहरादून से गिरफ्तार
बीते मंगलवार की सुबह बरेली पुलिस के एसआइ प्रदीप कुमार ने टीम सहित देहरादून में दबिश देकर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया और साथ ले गए। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि बरेली पुलिस के किसी आरोपित को अपने साथ ले जाने की सूचना मिली है, लेकिन बरेली पुलिस ने संपर्क नहीं किया था।