भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने केप टाउन में टीम की जीत को गाबा में मिली जीत से की। रोहित ने केप टाउन में मिली जीत को भारतीय क्रिकेट इतिहास की अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक बताया है। भारत ने क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। केप टाउन में सिर्फ 107 ओवर फेंके गए और मैच डेढ़ दिन में खत्म हो गया। मैच के बाद रोहित ने कहा, यहां केप टाउन में पहले नहीं जीत पाने के कारण, जाहिर तौर पर यह हमारी अब तक की सभी जीतों में सर्वश्रेष्ठ है। आप जो टेस्ट मैच खेलते हैं उनकी तुलना करना बहुत कठिन है, क्योंकि हर टेस्ट मैच का अपना महत्व है।
ऑस्ट्रेलिया ने बना लिया था अपना किला
रोहित ने आगे कहा, गाबा में भी हमने जो टेस्ट मैच जीता था। मुझे लगता है कि आखिरी टेस्ट मैच जो ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ने हारा था। मुझे लगता है 32 साल बाद हमने वहां टेस्ट मैच जीता। यह एक तरह से उनका किला बन गया था, वह वहां कभी टेस्ट मैच नहीं हारते।
ऋषभ पंत ने खेली थी यादगार पारी
रोहित शर्मा ने इस जीत की तुलना गाबा में ऐतिहासिक टेस्ट जीत से की। गाबा में ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया को हराने और 2020/21 में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए एक अहम पारी खेली थी। कमजोर भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज जीतना क्रिकेट की लोककथाओं में सबसे सुनहरे पलो में से एक है। ऋषभ पंत ने गाबा की पिच पर दमदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 89 रन बनाए थे।
बुमराह और सिराज के नाम का तूफान
बता दें कि सेंचुरियन में मिली हार के बाद भारत के ऊपर काफी दबाव था। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अनुशासनात्म गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में साउथ अफ्रीका के बैटिंग लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। सीरीज ने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे तो वहीं, बुमराह ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके।