भारतीय बाजार में एंट्री लेवल प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में कई वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी ओर ध्यान खींचा है और इसमें सबसे लेटेस्ट कंपनी यमाहा है। आपको बता दें, वायजेडएफ-आर3 के मदद से इस सेगमेंट में एंट्री कर चुकी है।
एंट्री लेवल प्रीमियम बाइक
हालांकि , देश में कड़े उत्सर्जन मानक बीएस 6 लागू होने के बाद से कंपनी ने इस बाइक को बंद कर दिया था। अब वाहन निर्माता कंपनी, वायजेडएफ-आर3 के लेटेस्ट वर्जन के साथ फिर से एंट्री लेवल प्रीमियम बाइक सेगमेंट में एंट्री करने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। वायजेडएफ-आर3 के लेटेस्ट वर्जन में 321सीसी, पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जो इंजन 10,750 आरपीएम पर 41 बीएचपी व 9000 आरपीएम पर 29.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स , स्लिप व असिस्ट क्लच के साथ इस्तेमाल किया जाता है। इसके हार्डवेयर की बात करें तो, इस बाइक में 37 मिमी यूएसडी फोर्क के साथ डायमंड फ्रेम और प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो सस्पेंशन का इस्तेमाल किया जाएगा।
मोटरसाइकिल का मुकाबला कावासाकी निंजा 300 से है
ये नेकेड बाइक होने की वजह से, यामाहा एमटी-03 में अधिक अपराईट राइडिंग पोजीशन मिलेगा। इस मोटरसाइकिल का मुकाबला कावासाकी निंजा 300 से है। एंट्री लेवल प्रीमियम बाइक सेगमेंट,एक ऐसा सेगमेंट है जहां बाइक की कीमत बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।
नई वेजेडएफ-आर3 को पेश कर सकती है
अभी कुछ डीलर्स ने आधिकारिक रूप से इस आने वाली बाइक की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है। कंपनी जल्द ही नई वेजेडएफ-आर3 को पेश कर सकती है, उसके बाद बुकिंग शुरू की जायेगी।

