प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज व कल कुमाऊं में दो सभाओं को संबोधित करेंगे। आज अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 14 विधानसभा सीटों को वह अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से साधेंगे। 2017 में भी पीएम ने आखिरी दौर में अल्मोड़ा में जनसभा कर पहाड़ की अधिकांश सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में पलड़ा मजबूत कर दिया था। पार्टी प्रत्याशियों को इस बार भी उसी मोदी मैजिक की उम्मीद है। वहीं कुमाऊं में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा, मशहूर गायक दलेर मेंहदी, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जनसभा और रोड शो करेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान नैनीताल में पार्टी प्रत्याशी सरिता आर्य के समर्थन में जनसभा कर भाजपा को वोट देने की अपील करेंगे। आप नेता व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया खटीमा व आसपास के क्षेत्र में संपर्क करने के साथ पार्टी प्रत्याशी एसएस कलेर के समर्थन में वोट मांगेंगे। मशहूर गायक दलेर मेंहदी किच्छा में जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला के समर्थन मेें वोट मांगेंगे। किच्छा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला को वाट देने की अपील करेंगे। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।