होली पर तस्करी के लिए ड्राई क्षेत्र ऋषिकेश शराब लेकर जा रहे कार सवार दो आरोपितों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 17 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की गई है। एक आरोपित देहरादून और दूसरा टिहरी गढ़वाल के चंबा का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ शराब तस्करी में पहले भी मुकदमा दर्ज किए गए जा चुके हैं। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, होली व चुनाव को लेकर इन दिनों पुलिस जगह-जगह वाहनों की चेकिंग कर रही है। शनिवार रात पटेलनगर कोतवाली पुलिस सेंट ज्यूड्स चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान कार सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया, तो आरोपित भागने की कोशिश करने लगे।
पटेलनगर कोतवाली के बाजार चौकी प्रभारी प्रमोद शाह ने पुलिसकर्मियों के साथ कार को रोककर जब तलाशी ली तो उसमें 17 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब बरामद हुई। आरोपितों की पहचान पारस ठाकुर निवासी प्रकाशनगर गोविंदगढ़ और सागर नेगी निवासी चंबा टिहरी गढवाल, वर्तमान निवासी किमाड़ी थाना राजपुर, देहरादून शामिल हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह प्रेमनगर क्षेत्र से शराब लेकर आए थे। ऋषिकेश ड्राई क्षेत्र है। होली पर वहां अधिक बिक्री को देखते हुए वह शराब ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपित पारस व सागर लंबे समय से शराब तस्करी में लगे हैं। पारस के खिलाफ शराब तस्करी के पटेलनगर कोतवाली, राजपुर, डालनवाला कोतवाली और रायपुर थाने में और सागर के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली, रायवाला और राजपुर में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित शराब तस्करी के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं।