
कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 का यह हफ्ता काफी उथल-पुथल भरा रहा। इस बार एक ऐसे कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन देखने को मिला, जिसके फाइनलिस्ट बनने की पूरी उम्मीद फैंस को थी। अभिषेक कुमार के एविक्शन ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। वहीं, उनके जाने के बाद एक और नाम सामने आया है, जिसका इस वीकेंड का वार के बाद सफर खत्म हो जाएगा।
एक और कंटेस्टेंट होगा बेघर
शनिवार के एपिसोड में काफी हंगामा देखने को मिला। एक ओर आयशा ने मुनव्वर के साथ पुरानी बातों को लेकर गड़े मुर्दे उखाड़े, तो विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के झगड़ों ने एक बार फिर तूल पकड़ी। मगर इन सबमें सबसे हाइलाइटिंग प्वाइंट तब आया, जब अभिषेक कुमार को बेघर करने का फैसला सुनाया गया। इस हैरानी से भरे फैसले के बाद फैंस को अब एक और कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन देखने को मिलेगा।
अभिषेक के बाद गया यह कंटेस्टेंट भी
बिग बॉस की पल-पल की अपडेट देने वाले पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक कोरियन पॉप सिंगर औरा का सफर बिग बॉस 17 से खत्म हो चुका है। इस वीकेंड का वार उनका घर में आखिरी एपिसोड होगा। बता दे कि बीते दिनों आयशा से उनका झगड़ा हुआ था, जो काफी लाइमलाइट में रहा।
औरा की फैमिली ने की थी शिकायत
कुछ दिनों पहले कोरियन सिंगर की फैमिली की तरफ से यह शिकायत की गई थी कि दूसरे कंटेस्टेंट के मुकाबले उन्हें कैमरे की प्रेजेंस ज्यादा नहीं दी जाती। औरा शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए थे। इस बार उनके साथ-साथ अरुण, आयशा, मुनव्वर, अभिषेक और समर्थ नॉमिनेशन में थे।
इसी महीने है ग्रैंड फिनाले
शो का ग्रैंड फिनाले नजदीक है। मेकर्स इसी महीने विनर की घोषणा करेंगे। ऐसी चर्चा है कि ‘बिग बॉस 17’ का आखिरी एपिसोड 29 जनवरी को दिखाया जाएगा और इसी दिन कंटेस्टेंट्स को उनका अगला विनर मिलेगा।