प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने नगर पालिका टाउन हॉल व किंक्रेग पार्किग का लोकार्पण किया वहीं सिफन कोर्ट के बेघरों के लिए आवासीय कालोनी बनाने, व यमुना पेयजल योजना का शिलान्यास किया। सभी योजनाओं की लागत करीब दो सौ करोड़ है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने कहा कि मसूरी उत्तराखंड आंदोलन की जननी है इस मौके पर उन सभी आंदोलनकारियों को जिन्होंने राज्य के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है उन्हें श्रद्धाजलि देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य कर रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने खटटा पानी सड़क, वेंडर जोन, भिलाडू स्टेडियम बनाने की घोषणा की।
टॉउन हाल का उदघाटन करने के बाद जन सभा को संबंधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने कहा कि जिस राज्य का निर्माण अटल बिहारी बाजपेई नेे किया अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवारने का कार्य कर रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 हजार करोड की योजनाओं को शिलान्यास व लोकार्पण किया वहीं गत पांच सालों में उत्तराखंड को एक लाख करोड़ की योजनाएं दे चुके हैं। इसमें धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण, सौंदर्यीकरण, ऑल वेदर रोड, नेशनल हाइवे, हवाई अडडे का विस्तारीकरण, सहित हर क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है व प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी उत्तराखंड ही नहीं देश का प्रमुख पर्यटक स्थल है यहां पार्किंग की बहुत आवश्यकता थी, जिसके लिए मंत्री गणेश जोशी ने संघर्ष किया और आज इसका लोकार्पण हो गया है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में लाभ मिलेगा व जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटक हमारे अतिथि है उनका सम्मान करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक होगा वह उत्तराखंड खंड का होगा। जितने पर्यटक व श्रद्धालु पूरे देश से आज तक आये होंगे उससे अधिक आयेंगे यह रिकार्ड टूटेगा। पहाड़ों में सडकों का जाल बिछ रहा है, कर्ण प्रयाग रेल योजना 2024 तक बन जायेगी जो कि पहले सपना था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है हाल में सीडीएस विपिन रावत एक दुर्घटना में मारे गये लेकिन विरोधी पार्टी उन्हें गली का गुंड कहती थी, सर्जिकल स्टाइक का सबूत मांगती है, हमारे सैनिक विषम परिस्थितियों में माइनस 40 डिग्री में देश की सेवा कर रहे है उनके लिए अच्छे बूटों की व्यवस्था कि लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने इस बारे में नहीं सोचा। वन रैंक वन पेंशन लागू की जिनका सेना पर ही भरोसा नहीं वह आम जनता का क्या सम्मान करेगी। हमारा लक्ष्य उत्तराखंड का विकास है और इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। समय कम है लेकिन जितना हो सका एक एक पल राज्य के विकास के लिए समर्पित किया है। सिफन कोर्ट में माता मंगला के माध्यम से 24 आवास बन रहे है आगे 50 आवास और बनेगें, गढवाल सभा का भवन बनेगा डेढ करोड स्वीकृत किया है, जीरो प्वाइट पर 500 कारों की पार्किग बनेगी, आठ सौ सेतीस रोड की सुरंग बनेगी, खटटा पानी सड़क, पालिका के सहयोग से वैंडिंग जोन व भिलाडूु स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य बनेगा उसी दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। और यह सबसे सामूहिक प्रयास से संभव हो पायेगा। वहीं वन टाइम सेटलमेंट पर शीघ्र मुख्य सचिव के साथ बैठक कर समाधान निकाला जायेगा। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की जनता ने जो सेवा का मौका दिया उसका एक एक पल मसूरी को दिया। पार्किंग बड़े संघर्ष के बाद बनी उसमें बार बार अड़चने डाली गयी, मसूरी पेयजल योजना के लिए राज्यसंभा सांसद अनिल बलूनी के माध्यम से 144 करोड़ की योजना बनायी व आने वाले करीब चालीस वर्षों तक पानी की कोई परेशानी नही होगी। 37 करोड़ रूपय जल निगम को जारी करवाया जहां सीवर लाइन से छूट गई थी उसे पूरा किया जायेगा, जार्ज एवरेस्ट का स्वरूप बदला गया, मालरोड सहित अन्य स्थानों पर सौदर्यीकरण के लिए फसाड लाइटें लगाई, और अब सुंदर टाउन हाल जनता को समर्पित किया गया है। यह मसूरी के लिए वरदान साबित होगा। मंत्री गणेश जोशी ने जनता को विश्वास दिलाया कि जिस उम्मीद से उन्हें जिताया उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा, उन्होंने मुख्यमंत्री से भिलाडू खेल मैदान की अड़चने दूर करने, खटटा पानी में सड़क निर्माण व वेंडर जोन की मांग की। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भी संबोधित किया व अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मसूरी मंडल महामंत्री कुशाल राणा ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान, एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस को आड़े हाथों लेेते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से झूठे वादे करती रही व जनता को गुमराह करती रही। उन्होंने कहा कि 55 वषों तक एक पार्टी व एक परिवार का शासन रहा इनके हाथ भी काले है और नियत भी काली है। उन्होंने केवल भ्रष्टाचार व माफिया राज किया। वहीं विशेष समुदाय के लोगों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया, आज संस्कृति की बात करते है जबकि इनका संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है। अगर इन्होंने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत से छेडखानी की तो इन्हें देवभूमि के कोप का भाजन बनना पडे़गा। राज्य निर्माण में कांग्रेस ने विरोध किया आज उत्तराखडियंत की बात करते हैं। जबकि शिव भक्त मोदी ने केदार नाथ में चार सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, शंकराचार्य की समाधि बनवाई, काशी विश्वनाथ धाम का सौंदर्यीकरण किया, व जिसे सपने में भी नहीं सोच सकते थे राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करवाया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी पहुंचते ही सबसे पहले सिफन कोर्ट के बेघरों के लिए माता मंगला के सहयोग से बनने वाली आवासीय कालोनी का आईडीएच में जाकर भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता सहित अधिकारी मौजूद रहे। इसमें अभी करीब छह करोड की लागत से 24 आवास बनने है और अगर पालिका और जमीन देगी तो 50 आवास और बनाये जायेंगे।
किंक्रेग पर मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी से लौटते समय 32 करोड की लागत से 212 वाहनों के लिए बनाई गई मल्टीलेबल पार्किंग का लोकार्पण किया। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी सहित पालिकाघ्यक्ष अनुज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
किंक्रेग पर एमपीजी कालेज छात्रसंघ के अध्यक्ष प्रिंस के नेतृत्व में छात्रों ने मुख्यमंत्री को महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं, शिक्षकों की नियुक्त, व्यवसाय परक विषयों को खोलने, महाविद्यालय के छात्रों व शिक्षकों के लिए पार्किंग निर्माण, व छात्रों से लिए गये 12सौ रूपया प्रतिछात्र करीब चाढे चार लाख पंजीकरण शुल्क वापस करने की मांग की।
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर सिल्ला सरोना में स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया करवाने, सड़क निर्माण करने, मोटीधार एवं चलचला में मोटर मार्ग निर्माण, गुच्चूपानी राबर्स केब में पार्किंग बनवाने, मसूरी देहरादून भूस्खलन जोन का उपचार करने, खेल मैदान का निर्माण करने, प्रधानमंत्री आवासीय योजना बनाने व सौगज जमीन पर नक्शा पास करने की जरूरत न पडने, नये पर्यटक स्थलों का निर्माण करने हाथी पावं में पर्यटन विभाग की भूमि पर रोजगार परक इंस्टीटयूट खोलने सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने की मांग की है।
मजदूर संघ मसूरी ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मांग की है कि शिक्षित रिक्शा श्रमिकों को रोजगार देकर विस्थापित किया जाय, बुजुर्ग रिक्शा चालकों को जो अब साइकिल रिक्शा नहीं चला सकते उन्हें वेंडर जोन में दुकान देकर विस्थापित किया जाय।
मुख्यमंत्री के टाउन हाल के लोकार्पण के मौके पर शांति पूर्वक ढंग से बैठे शिफन कोर्ट आवासहीन समिति के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया जिसमें समिति के संयोजक प्रदीप भंडारी, अध्यक्ष संजय टम्टा, बिल्लू बाल्मीकि, व आदित्य बहादुर हैं। इस पर प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया है कि मसूरी के विधायक व मंत्री गणेश जोशी के इशारे पर उन्हें गिरफतार किया गया। वहीं कहा कि आईडीएच में न कोई भूमि है न धन आवंटित किया गया। उन्होंने कहा कि न हमने कोई विरोध किया न ही विरोध का कोई कार्यक्रम था लेकिन उसके बाद हमें पकड़ा गया। आवासीन समिति के नेताओं की गिरफतारी के विरोध में शहीद स्थल पर सिफन कोर्ट वासियों ने धरना दिया। समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा ने कहा कि विधायक की दादागिरी है जिन्होंने गिरफतार करवाया उन्होंने कहा कि अगर यह भूमि पूजन सिफन कोर्ट के लिए किया जा रहा है तो इसका हमें प्रमाण तो दें कि यह हमारे लिए बन रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर हमारी मां बहनों साथ धक्का मुक्की कर उनको भी एक कमरे में बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वह विधायक का चुनाव में बहिष्कार करेंगे व उनके खिलाफ प्रचार करेंगे। इस मौके पर समिति के संयोजक प्रदीप भंडारी ने कहा कि मंत्री गणेश जोशी ने गिरफतार करवाया क्यों कि वह इसमें कुछ छिपा रहे हैं व सिफन कोर्ट के लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं कहीं मुख्यमंत्री के सामने पोल न खोल दें इस डर से पकडवाया है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद वह खुद मुख्यमंत्री से सेंटजार्ज हैलीपैड पर मिले जहां पर अपनी बात रखी जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो मांग की गई है उसके अनुसार वहां पर आवास बनायेगे व यह मामला खुद व्यक्तिगत रूप से देखेंगे।