कैंची धाम मेले में रिकार्ड भक्तों के पहुंचने की संभावना के बीच पुलिस ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। चार एसपी व आठ सीओ समेत 1200 पुलिस कर्मी मेला ड्यूटी करेंगे। शुक्रवार की सुबह 11 बजे से पुलिस कर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंच जाएंगे और शनिवार की रात 12 बजे तक तैनात रहेंगे। डीआइजी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जरूरी वाहनों को छोड़कर भारी वाहनों का आवागमन शुक्रवार से बंद कर दिया जाएगा। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व बागेश्वर को आने-जाने वाले वाहन रामगढ़ मार्ग का प्रयोग करेंगे। मेले को संपन्न कराने के लिए नैनीताल जिले से दो एसपी, तीन सीओ, आठ इंस्पेक्टर, 46 सब इंस्पेक्टर, 16 महिला सब इंस्पेक्टर, 343 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल और 12 यातायात पुलिस तैनात रहेंगे। रेंज से तीन सीओ, 12 इंस्पेक्टर, 725 सब इंस्पेक्टर, 300 कांस्टेबल, 100 महिला कांस्टेबल व 26 यातायात पुलिस कर्मी शामिल होंगे। इसके अलावा मुख्यालय से दो एसपी, दो सीओ के आएंगे। साथ ही एक कंपनी पीएसी व एक प्लाटून पीएसी को तैनात किया जा रहा है।
हल्द्वानी में भी आज से डायवर्जन, देखकर करें सफर
हल्द्वानी: कैंची धाम मेले को देखते हुए पुलिस ने हल्द्वानी में भी तीन दिन रूट डायवर्जन किया है। शुक्रवार यानी आज से जारी प्लान रविवार तक प्रभावी रहेगा। हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा जाने वाहन भीमताल मोड से भीमताल होकर जाएंगे। बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से गौला बाइपास नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जाएंगे। रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहे से आरटीओ रोड, हनुमान मंदिर, कालाढूंगी बाइपास से कालाढूंगी होकर नैनीताल जाएंगे। कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा जाने वाले वाहन ऊंचापुल, लालडांठ तिराहे से कालटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे को जाएंगे। शुक्रवार, शनिवार व रविवार को यात्रा रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।
कैंची धाम वाला रूट आज से बदलेगा
कैंची धाम मंदिर से पर्वतीय मार्ग को जाने वाला रूट शुक्रवार (आज) से बदला रहेगा। हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले वाहन खुटानी व धानाचूली बैंड होकर जाएंगे। अल्मोड़ा से आने वाले वाहन क्वारब पुल से शीतला-रामगढ़ को डायवर्ट होंगे। इसके अलावा भवाली व उससे पहले अलग-अलग जगह से शटल सेवा शुरू होगी।