G20 Trends सोशल मीडिया पर विभिन्न राष्ट्र प्रमुखों और उनकी पत्नियों ने खूब सुर्खियां बटोरी। विदेशी महमान मंडपम के अलावा राजघाट और अक्षरधाम मंदिर भी गए। इसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सोशल मीडिया एक्स पर रविवार को पूरे दिन ट्रेंड पर बने रहे।
भारत की अध्यक्षता में दो दिनों तक चले जी-20 शिखर सम्मेलन की चर्चा आज पूरे विश्व में हो रही है। दुनिया ने भारत की संस्कृति के साथ-साथ भारत में महमान नवाजी कैसे होती है, यह भी देखी। भारत की इस मेजबानी से राष्ट्राध्यक्षों के साथ साथ उनकी पत्नियां भी चर्चा का विषय बनी रहीं। सोशल मीडिया पर विभिन्न राष्ट्र प्रमुखों और उनकी पत्नियों ने खूब सुर्खियां बटोरी। विदेशी महमान मंडपम के अलावा राजघाट और अक्षरधाम मंदिर भी गए। इसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सोशल मीडिया एक्स पर रविवार को पूरे दिन ट्रेंड पर बने रहे।
अक्षता-सुनक की केमिस्ट्री के दीवाने हुए लोग
पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता के भारतीय होने के साथ-साथ हिन्दुत्व वाली केमिस्ट्री को यूजर्स ने काफी पसंद किया। रविवार को जब वह दोनों अक्षरधाम मंदिर पहुंचे तो डीएनडी तक पूरा ट्रैफिक रोक दिया गया। उन्होंने पहले मंदिर में पूजा की और उसके बाद मंदिर परिसर में भ्रमण किया। जहां अक्षता साधारण सूट-सलवार में थी, वहीं ऋषि सुनक सफेद कमीज व काली पैंट में नजर आए। उनकी यह फ़ोटो एक्स पर लगातार सुर्खियां बटोरती रहीं।
पीएम मोदी और बाइडेन की दोस्ती
शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भारतीय परंपराओं के साथ स्वागत किया गया। मंडपम में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात में एक अलग ही केमिस्ट्री दिखाई दी। जैसे ही बाइडेन पीएम मोदी से मिले तो उन्होंने आगे बढ़ते हुए आठ मिलाया और फिर उनके कंधे पर हाथ रखा। गहरी दोस्ती के इस यादगार पल को लोगों ने एक्स पर खूब शेयर किया।
पीएम मोदी और जार्जिया मेलोनी की फ़ोटो हुई वायरल
वहीं इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी की बात करें तो इनकी भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। पीएम मोदी से इनकी मुलाकात की फ़ोटो को कई यूजर्स ने रीट्वीट किया। एक तरफ जहां कई यूजर्स उनकी खूबसूरती के भी फैन हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनके मीम्स, फोटो और वीडियो खूब वायरल भी हुए। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला व्यक्ति हैं।
कलाकारों की संगीतमय यात्रा
संगीतकारों ने अपने-अपने क्षेत्र की पारंपरिक पोशाक पहनकर वाद्ययंत्र के साथ प्रस्तुति दी। इसकी शुरुआत हिन्दुस्तानी संगीत में राग दरबारी कांदा और काफी-खेलत होरी से हुई। इसी तरह राजस्थान के लोक गीत केसरिया बालम और घूमर की प्रस्तुति हुई। कर्नाटक संगीत में राग मोहनम में स्वागतम कृष्ण की प्रस्तुति हुई। भक्ति संगीत परंपरा की भी खूब धारा बही।