सोमवार शाम को करीब सवा तीन बजे ऋषिकेश से चलकर प्रयागराज जा रही हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का रायवाला के पास प्रेशर टूट गया। इसके चलते ट्रेन रायवाला क्रॉसिंग के पास करीब 45 मिनट खड़ी रही। ट्रेन खड़ी रहने से हरिद्वार-देहरादून व हरिद्वार-ऋषिकेश रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। इस दौरान चंदौसी से ऋषिकेश जा रही चंदौसी एक्सप्रेस को रायवाला जंक्शन पर करीब 45 मिनट तक रुकना पड़ा।
पटरी पर ग्रीस की मात्रा बहुत ज्यादा थी
रायवाला जंक्शन के स्टेशन मास्टर मनोज तोमर ने बताया कि इन दिनों प्रयागराज कुंभ को देखते हुए ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। वीरभद्र से रायवाला के बीच चढ़ाई अधिक है। पटरी पर ग्रीस की मात्रा अधिक होने से व ट्रेन के धीमी गति की वजह से प्रेशर टूट गया।