वाट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में लाखों लोग करते हैं। कंपनी ने भी अपने यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए नए अपडेट लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने ग्लोबली अपने प्लेटफॉर्म पर चैनल्स फीचर को पेश किया है। इसके बाद कंपनी ने स्टेटस का नाम बदल कर अपडेट्स कर दिया , जिसमें आपके कॉन्टैक्ट डिटेल्स के स्टेटस के साथ -साथ चैनल भी शामिल होते हैं। ये वो चैनल्स होते हैं, जिसे यूजर्स ने फॉलो किया होता है। अब खबर मिल मेटा अपने लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में नया अपडेट लाया है। पता चला है कि Google Play बीटा प्रोग्राम में एक नया अपडेट जारी किया है और ये अपडेट केवल एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगा।
रिपोर्ट में मिली जानकारी
वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि लेटेस्ट अपडेट वॉट्सऐप के अपडेट्स टैब में एक नया सर्च बार ला रहा है। इसकी मदद से आप स्टेटस अपडेट के साथ-साथ चैनल्स भी को भी खोज सकेंगे।
फिलहाल ये सर्च बार केवल कुछ बीटा टेस्टर्स तक ही सीमित है। अभी तक वॉट्सऐप ने यह भी बताया है कि इस सुविधा को सभी यूजर्स तक कब पहुचायां जाएगा।