निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष व नेता विधायक दल को लेकर जिसे भी जिम्मेदारी सौंपेगा, वह उनके साथ मुस्तैदी से खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा से आगे बढऩे की राह भी तैयार होगी।
चकराता विधानसभा क्षेत्र से छठी बार विधायक निर्वाचित हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि पार्टी अब हार के बाद आगे बढऩे की तैयारी में है। हार के कारणों पर सोमवार से मंथन होगा। पार्टी के सभी साथी इस मामले में अपने विचार रखेंगे। हार को लेकर कांग्रेस नेताओं में रार के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हार को लेकर विचार रखना ठीक नहीं है। ऐसी बातें पार्टी प्लेटफार्म पर ही रखी जानी चाहिए। इससे ही समाधान भी निकलेगा। इसका अवसर पार्टी ने दिया है।
किसी पद की दौड़ में शामिल होने से इन्कार
हार की समीक्षा के साथ नए प्रदेश अध्यक्ष व नेता विधायक दल के चयन पर मंथन के बारे में उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी पार्टी नेतृत्व ने केंद्रीय पर्यवेक्षक अविनाश पांडेय एवं प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को सौंपी है। नेता विधायक दल के पद पर दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह किसी भी दौड़ में शामिल नहीं हैं। हाईकमान ने उन्हें जब भी जो दायित्व सौंपा, उसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन के नए अध्यक्ष और नेता विधायक दल के तौर पर पार्टी जिसे भी चुनेगी, उनके साथ खड़े होकर संगठन को मजबूत किया जाएगा।