National Film Awards 2023: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की लिस्ट जारी कर दी गई है। विनर लिस्ट सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों के चेहरे खिल गए हैं। इस साल अवॉर्ड के लिए 2021 की फिल्मों को भी शामिल किया गया है, जिसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ‘सरदार उधम’ को एक-दो नहीं बल्कि पांच-पांच अवॉर्ड्स मिले।
24 अगस्त को नेशनल फिल्म अवॉर्ड की विनर लिस्ट रिलीज की गई। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी) ने अपने नाम किया तो वहीं अल्लू अर्जुन को फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसी के साथ बेस्ट हिंदी फिल्म विक्की कौशल की ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) रही। इसके अलावा फिल्म को चार और अवॉर्ड्स मिले। जानिए, इस बारे में।
सरदार उद्धम को मिले ये पांच अवॉर्ड
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उद्धम
बेस्ट सिनेमटोग्राफी- अविक मुखोपाध्याय
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर- वीरा कपूर
बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर- दिमित्री मलिक और मानसी ध्रुव मेहता
बेस्ट ऑडियोग्राफी- सिनॉय जोसेफ
क्या है सरदार उद्धम की कहानी?
‘सरदार उद्धम’ स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की देशभक्ति पर आधारित फिल्म है, जिसे दुनियाभर में काफी प्रशंसा मिली थी। विक्की कौशल ने हमेशा की तरह सरदार उद्धम के किरदार में जान डाल दी थी।
फिल्म का निर्माण सुजीत सरकार, रॉनी लहरी और शील कुमार ने किया था, वहीं इसके निर्देशन का जिम्मा सुजीत सरकार के हाथ में ही था। विक्की कौशल के अलावा लीड रोल में बनिता संधू, अमोल पराशर, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज सितारे शामिल हैं।
कहां देख सकते हैं सरकार उद्धम?
साल 2021 में रिलीज हुई ‘सरकार उद्धम’ को थिएटर्स में रिलीज नहीं किया गया था। इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था। आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इन फिल्मों को भी मिला अवॉर्ड
‘सरदार उद्धम’ के अलावा बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड रॉकेट्री-द नांबी इफेक्ट्स को मिला, जिसमें आर माधवन लीड रोल में थे। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को भी कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। फिल्म की झोली में बेस्ट कोरियोग्राफर, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट एक्शन डायरेक्शन, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स, बेस्ट पॉपुलर फिल्म, बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड्स गिरे।