टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-0 का है. भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
T20 World Cup का आगाज 17 अक्टूबर से UAE में हो चुका है. टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के करियर पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के प्रदर्शन की पोल खुल गई है. सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में भुवनेश्वर कुमार की जमकर पिटाई हुई, जिसके बाद इस गेंदबाज के टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका देने की बात कही है.
भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप वार्मअप मैच में काफी महंगे साबित हुए. भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 54 रन खर्च कर डाले और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. भुवी आईपीएल 2021 में भी खराब फॉर्म में थे और वहां उन्हें केवल छह ही विकेट मिला था और इस उस खराब फॉर्म असर टी-20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में भी देखने को मिला. भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.