प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को पिथौरागढ़ में उत्तराखंड के लिए अरबों की विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे साथ ही कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। नई योजनाओं में अस्पताल, पुल, सड़क,खेल सुविधायें शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर मंच पर पहुंचेंगे। मंच पर पांच मिनट का स्वागत समारोह होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वागत भाषण देंगे। बाद में प्रधानमंत्री 12 योजनाओं का शिलान्यास और सात योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। दो योजनाओं का विमोचन करेंगे।प्रधानमंत्री 40 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर्यटन मंत्री सतपाल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौजूद रहेंगे।
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराह्न दो बजकर 45 मिनट पर मंच पर पहुंचेंगे। मंच पर पांच मिनट का स्वागत समारोह होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वागत भाषण देंगे। बाद में प्रधानमंत्री 12 योजनाओं का शिलान्यास और सात योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। दो योजनाओं का विमोचन करेंगे। जिसमें 21398 पालीहाउस निर्माण और उच्च घनत्व सघन सेब की बागवानी का बटन दबा कर विमोचन करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में 20 मिनट का समय लगेगा। प्रधानमंत्री 40 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे।
मंच पर पहुंचने का समय – दो बजकर 45 मिनट
स्वागत आयोजन – दो बजकर 50 मिनट तक
2.50 से 2.55 बजे तक मुख्यमंत्री का स्वागत भाषण
2.55 से 3.05 तक बटन दबाकर योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे
3.05 से 3.45 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इन योजनाओं की रखेंगे आधारशिला
एनएच 309 में बागेश्वर से कनालीछीना तक डबल लेन सड़क
पिथौरागढ़- घाट- टनकपुर रोड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का ट्रीटमेंट कार्य
प्रदेश के 74 गांवों को जोड़ने के लिए 22 मोटर पुल और 10 पैदल पुल
एसडीआरएफ के लिये आपदा प्रबंधन उपकरण और अग्निशमन सेवाओं का विस्तार
देहरादून में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का उच्चीकरण
नैनीताल बलियानाला में भूस्खलन रोकने को ट्रीटमेंट कार्य
प्रदेश के बीस माडल डिग्री कालेज में 15 हास्टल और कंप्यूटर लैब का निर्माण
अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर में 100 बेड का चिकित्सालय
चंपावत में 50 बेड का अस्पताल
हल्द्वानी स्टेडियम में हाकी ग्राउंड
रूद्रपुर में विलोड्रोम स्टेडियम इन कार्यों का होगा शुभारंभ
76 रोड, 25 पुल और 15 ब्लाक आफीसर बिल्डिंग
कौसानी- बागेश्वर, धारी- डौब- गिरीछीना और नगला- किच्छा मोटर मार्ग का चौड़ीकरण
अल्मोड़ा- पनार, टनकपुर-घाट- पिथौरागढ़ मोटर मार्ग चौड़ीकरण
जल जीवन मिशन की 457 और तीन कस्बों की पेयजल योजनायें
प्रदेश के 39 ब्रिज और देहरादून में यूएसडीएमए भवन
पिथौरागढ़ थरकोट झील का शुभारंभ
पिथौरागढ़- चंपावत 123 केवी ट्रांसमिशन लाइन
प्रदेश में 21398 पालीहाउस निर्माण योजना
उत्तराखंड में सेब उत्पादन योजना का शुभारंभ